बिहार बोर्ड ने इंटर सत्र (2022-2024) 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई

इंटर (2022-2024) में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22-06-2022 से 30-06-2022 तक थी। लेकिन अब छात्र अब 30 जून 2022 से 05 जुलाई 2022 तक इंटर में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकतें हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस👇 लिन्क पर क्लिक करें।


लॉगइन करने के लिए इस👇 लिन्क पर क्लिक करें।



OFSS के ऑफिसियल वेवसाईट पर जाने के लिए इस👇 लिन्क पर क्लिक करें।


आवेदन करने की अंतिम तिथि 30-06-2022 तक है।
आवेदन शुल्क 350 रुपये।

न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 स्कूल/कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं।

आवेदन करने से पहले OFSS पर अपलोड नियम और पिछले वर्ष का कट ऑफ जरूर देखें।

आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात

➡1. 10th पास मार्कशीट
➡2. फोटो
➡3. हस्ताक्षर
➡4. पूरा पता
➡5. मोबाइल नंबर (खुद का होना चाहिए और चालू चाहिए)
➡6. Email Id (खुद का होना चाहिए और चालू होना चाहिए)

नोट :- एक मोबाइल नंबर और एक Email id से एक ही फॉर्म भर सकते हैं।

Popular posts from this blog

नियोजित शिक्षक से सम्बंधित Pay Fixation हेतु दावा आपत्ति

बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रधान परीक्षक एवं सह-परीक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र 2022

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 का Answer Key जारी