बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रधान परीक्षक एवं सह-परीक्षक औपबंधिक नियुक्ति पत्र 2022
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन के लिए नियुक्त किए जाने वाले प्रधान परीक्षक एवं सह-परीक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र
http://teach.biharboardonline.com/teacher/teachers पर डाऊनलोड के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अपने नाम, विषय और विद्यालय के नाम का मिलान नियुक्ति पत्र से कर आश्वस्त हो लें।
जिस विषय के आप शिक्षक हैं यदि उससे भिन्न विषय में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ हो, तो उसे समिति को तुरंत वापस कर दें। इसी प्रकार एक से अधिक नियुक्ति पत्र मिले तो एक ही स्वीकार करें, दूसरे को वापस कर दें। यदि उक्त परीक्षा में आपका कोई निकट संबंधी (पुत्र/पुत्री/भाई/बहन आदि) शामिल हुए हों तो इस आशय की सूचना परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के ई-मेल आईo डीo coemat-bseb-bih@gov.in एवं उप निदेशक आईo टीo (माध्यमिक) के ई-मेल आईo डीo ddits-bseb-bih@gov.in पर तुरन्त भेज दें।
यह औपबंधिक नियुक्ति पत्र मूल्यांकन कार्य के लिए वैध नहीं है। मूल्यांकन कार्य के लिए मूल नियुक्ति पत्र अलग से जारी किया जाएगा।