बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 का आवेदन 25 अप्रैल से
2 वर्षीय सीईटी बीएड और शिक्षा शास्त्री बीएड 2022 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से शुरू होगी। सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए 750 रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 17 मई तक बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। तथा 18 मई से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा 23 जून को संभावित है।