वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट 3 (2018-21) के परीक्षा तिथि में बदलाव
स्नातक पार्ट-3 सत्र 2018-2021 की परीक्षा जो 06-07-2022 और 09-07-2022 को होने वाली थी वह अब बिहार B.ED संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं DCECE परीक्षा के कारण स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा दिनांक 16-07-2022 एवं 18-07-2022 को ली जाएगी।